ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की परेशानी और बढ़ी! अब घर पर चला बुलडोजर, जानें क्यों
पुणे। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की परेशानी और बढ़ गई है। अब पुणे में उनके घर पर बुलडोजर चल गया है। पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के घर के बाहर का अतिक्रमण हटा दिया है।
पुणे के बाणेर इलाके में खेडकर परिवार का बंगला स्थित है। इन्होंने बंगले के ब्यूटीफिकेशन के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था। लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर उन्होंने पेड़-पौधे लगा दिए थे। पूजा खेडकर के खिलाफ विवाद के बाद पुणे नगर निगम ने इसका संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था। लेकिन पूजा के परिवार की तरफ से पुणे महानगर पालिका को कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया।
इस बीच पूजा खेडकर की दिव्यांग सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठा है। उनके दिव्यांग कार्ड में 7 फीसदी दिव्यांग दिखाया गया है, जबकि किसी भी सरकारी लाभ के लिए 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांग होना जरूरी है। खेडकर ने जो पता दिया था वह घर नहीं बल्कि फैक्ट्री है। फर्जी पाए जाने पर मामले पर रिर्पोट भी दर्ज हो गई है।