केजरीवाल के लिए कल का दिन कठिन! हाई कोर्ट के फैसले से तय होगा अंदर या बाहर...

Update: 2024-06-24 16:05 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कल फैसला सुनाएगी।

गुरुवार को ट्रायल कोर्ट में वैकेशन जज न्याय बिंदु ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सीएम केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी और यह भी कहा था कि वह एक लाख के मुचलके पर जमानत पर रिहा हो सकते हैं। वहीं ईडी ने कोर्ट के इस फैसले का लगातार विरोध किया।

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया। हाईकोर्ट ने कहा कि मैं दो-तीन दिन के लिए ऑर्डर रिजर्व रख रहा हूं। आदेश सुनाए जाने तक ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगी रहेगी।

बता दें आम आदमी पार्टी दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ रविवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची जहां कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 26 जून यानी दिन बुधवार के लिए स्थगित कर दी थी।

Tags:    

Similar News