कल इंडिया गठबंधन के सभी दल ईडी-सीबीआई के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

Update: 2024-06-30 16:52 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की प्रमुख जांच एजेंसियां देश के सर्वोच्च अदालत को सरेआम गुमराह कर रही हैं। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज प्रेसवार्ता कर कहा कि सोमवार को इंडिया गठबंधन के सभी दल ईडी-सीबीआई के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निर्दोष बताते हुए जमानत दे दी थी। लेकिन ईडी ने हाईकोर्ट जाकर इस पर स्टे ले लिया। इसके बाद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलनी तय थी तभी मोदी सरकार ने सीबीआई को भेज उनको गिरफ्तार करा लिया। जबकि बीते 4 जून को ही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उसकी जांच पूरी हो चुकी है।

अब उसे कोई गिरफ्तारी नहीं करनी है और 3-4 हफ्ते में चार्जशीट दाखिल कर देगी। इसके बाद भी सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के खुलेआम दुरुपयोग का इससे बड़ा और उदाहरण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी-सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है। प्रधानमंत्री केवल राजनीतिक दुर्भावना से काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News