एक ही दिन में 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सरकार ने शुरू की जांच, META और X से मांगा डेटा

Update: 2024-10-24 12:39 GMT

नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान, इंडिगो एयरलाइन के 20, विस्तारा एयरलाइन के 20 और अकासा एयरलाइन की 25 उड़ानें शामिल हैं। अब तक पिछले 11 दिनों में इंडियन एयरलाइंस की 250 उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।

इस बीच सरकार के टॉप सूत्रों ने बताया कि सरकार धमकी वाले फर्जी मैसेज और कॉल को गंभीरता से ले रही है। केंद्र सरकार ने मेटा और एक्स से जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। उनसे बम धमकी के ट्वीट करने वालों का डाटा साझा करने के लिए कहा गया है। सरकार धमकी भरे मैसेजों को पता लगाने के तमाम प्रयास कर रही हैं। हालांकि अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को धमकी मिलने के संबंध में 8 अलग-अलग FIR दर्ज कर जांच शुरू की हुई है।

वहीं विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार उड़ानों को बम की धमकियों के मामलों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई की योजना बना रही है जिसमें ऐसे धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।

Tags:    

Similar News