Bomb Threats School: दिल्ली के 40 स्कूलों पर बम बरसाने की धमकी, कई स्कूल तत्काल बंद
नई दिल्ली। एक बार फिर राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक मेल के जरिए भेजा गया। जिसमें में 30, 000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है। धमकी भरी एक ही मेल के जरिए प्रमुख स्कूलों को भेजी गई थी, जिसमें आरके पुरम का पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
वहां के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी भरी मेल आई है उन सभी स्कूल की कक्षाएं स्थगित कर दीं गई है। साथ ही साथ अधिकारी ने ये भी बताया कि सुबह सात बजकर छह मिनट पर डीपीएस आरके पुरम से और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार से बम की धमकी वाली सूचना मिली।
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने पर डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि साउथ वेस्ट जिले के चार स्कूलों को (बम की धमकी के संबंध में) मेल मिला और दिल्ली भर के 40 से ज्यादा स्कूलों को कल रात 11.38 बजे मेल मिला। हमने तुरंत स्कूल के प्रिंसिपलों से संपर्क किया और एसओपी का पालन किया, हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला... जांच जारी है...