ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता, चुनाव से पहले गरजे शरद पवार
नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगी। इसी बीच एनसीपी-एसपी नेता शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ युवा हाथों में बोर्ड लेकर खड़े हुए थे। उसमें मेरी भी फोटो थी, जिसमें लिखा हुआ था 84 साल पुराना फोटो। लेकिन हमें बहुत दूर तक जाना है। ये बूढ़ा आदमी अभी नहीं रुकेगा। शरद पवार ने कहा कि चाहे 84 का हो जाऊं या 90 साल का, ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही राह पर नहीं ले जाता।
शरद पवार ने साझा किया एक वाक्य
दरअसल, शरद पवार चुनाव से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक वाक्य साझा किया। उन्होंने बताया कि कुछ युवा लड़के हाथों में बोर्ड लेकर खड़े थे। लड़कों का इशारा मेरी उम्र की ओर था, कि शरद पवार अब बूढ़े हो गए हैं। उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। कार्यक्रम में संबोधन के माध्यम से शरद पवार ने साफ कर दिया कि वह अभी राजनीति से सन्यास नहीं लेने वाले।
चुनाव आयोग आज करेगा महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का एलान
चुनाव आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान करेगा। चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा करने के लिए दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फेंस बुलाई है। बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा, और झारखंड का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त होगा।