पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के ये नेता करेंगे शिरकत

Update: 2024-06-08 07:01 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होने वाला हैं। यह पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा जो कि राष्ट्रपति भवन में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पड़ोसी देश से 7 देशों के नेताओं को निमंत्रित किया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत की पड़ोसी देश प्रथम नीति और सागर विजन की दृष्टि से नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका, मालदीव, सेशेल्स और मारीशस के नेताओं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ और मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, मेहमान नेताओं का आगमन आज से शुरू हो गया। रविवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद ये सभी नेता राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में शिरकत करेंगे। सोमवार को मोदी की उनके साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना है।

Tags:    

Similar News