महाराष्ट्र में सीएम पद का सस्पेंस बरकरार! क्या है महायुति की राय, जानें?

Update: 2024-11-27 08:02 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा की अगुवाई वाले महायुति से अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर अभी तक कोई मोहर नहीं लग पाई है। इसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। सीएम पद के बीच शिवसेना ने कहा कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करेंगे।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया है। इस बात को देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं। इसलिए शिंदे मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सीएम पद को लेकर कहा कि बिहार में जब विधानसभा चुनाव हो रहा है तब नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी। मगर महाराष्ट्र में शिवसेना से ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई थी। दूसरी बात हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि भाजपा राज्य में अपनी पैठ बना सके जो कि नहीं हुआ। इसलिए महाराष्ट्र में भी ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता।

Tags:    

Similar News