संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज नहीं हुई पेश, जानें अब अगली सुनवाई कब होगी?
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा की सर्वे रिपोर्ट आज शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की जा सकी। अब अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। बताया जा रहा है कि हिंसा की वजह से अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकती है।
कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा कि हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे की रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई है। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है और कई पुलिस व प्रशासन के लोग घायल हैं।