सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर 0.01 प्रतिशत भी किसी की खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे, एनटीए से मांगा जवाब

Update: 2024-06-18 07:39 GMT

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बवाल जारी है। नीट 2024 परीक्षा को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर 0.01 प्रतिशत भी किसी की खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को इस मामले में नोटिस जारी की है और जवाब मांगा है।

बता दें नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षाविद नितिन विजय समेत अन्य याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि वो छात्रों की शिकायत को नजरअंदाज न करें। अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारा जाए। इसके बाद अदालत ने दोनों याचिकाओं को पिछली याचिकाओं के साथ जोड़ दिया। याचिकाओं में नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है और नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की है। अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Tags:    

Similar News