थमा तूफान! भारतीय टीम बारबाडोस से हुई रवाना, कल पीएम मोदी खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात

Update: 2024-07-03 12:01 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम तूफान थमने के बाद बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो गई। शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को वहां पर तूफान के चलते उन्हें चार दिन इंतजार करना पड़ा। रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम कल सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी। टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय टीम की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी। सभी खिलाड़ी की मुलाकात पीएम आवास पर होगी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना होगी। मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा। विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा। बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News