दिल्ली विधानसभा का सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच चलेगा, जानें विपक्ष ने क्यों जताया इस सत्र पर एतराज?
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में भी प्रश्नकाल नहीं रखे जाने पर विपक्ष ने एतराज जताया है। वहीं इससे पहले सितंबर माह में जब दो दिनों के लिए सत्र बुलाया गया था तब भी प्रश्नकाल न होने से विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी।
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र के रूप में 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे 'शीतकालीन सत्र' में आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रश्नकाल का प्रावधान नहीं रखा है। इसपर बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के प्रति उत्तरदायी होते हैं। सदन ही एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से सभी विधायक प्रश्नकाल में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हैं और उसके समाधान की मांग करते हैं।