दिल्ली में दबंगों की हौसले बुलंद! केबिन में घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, AAP ने एलजी को ठहराया जिम्मेदार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल के अस्पताल में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में लगी हुई है।
इस घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। साथ ही दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए उपराज्यपाल और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में कहा है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है- गैंगस्टर आसानी से काम कर रहे हैं, जबरन वसूली के लिए कॉल आ रहे हैं, गोलीबारी हो रही है और रोजाना हत्याएं हो रही हैं। केंद्र सरकार और उपराज्यपाल दिल्ली के लिए अपने बुनियादी काम में विफल रहे हैं।