बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए: विदेश मंत्रालय

Update: 2024-11-29 11:35 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर हिंसा थम नहीं रहा है। इस समय हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने पूरे भारत में बवाल मचा रखा है। इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बांग्लादेश के हालात पर एक बार फिर चिंता व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों और धमकियों के मुद्दे को लगातार और मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हम उग्रवादी बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं। इन घटनाक्रमों को केवल मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना नहीं माना जा सकता। दरअसल, बांग्लादेश की सरकार ने हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा को भारतीय मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News