किसान से सरकार बात करने के लिए तैयार हैं: चिराग पासवान
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में कई किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि किसान से सरकार बात करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार भी जिन कानूनों पर किसानों को एतराज था उस समय भी सरकार ने बिना किसी शर्त के उसे वापस लेने का काम किया था। यह सरकार की नीयत को दर्शाता है कि पूरी तरीके से किसानों की भावना के साथ हमारी केंद्र की एनडीए सरकार काम करने का प्रयास कर रही है। बातचीत का रास्ता सरकार ने खोल रखा है। मुझे लगता है पहले बातचीत होनी चाहिए।
बता दें कि दिल्ली के संसद भवन में शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बैरिकेड लगाने और डायवर्ट करने सहित सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं।