किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू! शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने कर दिया दिल्ली कूच का एलान
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-18 12:52 GMT
चंडीगढ़। किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो सकता है। पिछले 9 महीने से शंभू बार्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। किसानों ने आज सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो दोबारा दिल्ली की ओर कूच करेंगे। शंभु बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से डटे किसान वहां से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे। इसके पीछे उन्होंने सरकार से नाराजगी जाहिर की है।
किसान नेताओं सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह 26 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिस दिन खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे, उस दिन से सरकार को 10 दिन का समय दिया जाएगा। अगर कोई हल निकला तो ठीक, नहीं तो 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे।