हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में मरने वालो की संख्या 121 तक पहुंची, आज सीएम योगी घायलों से मिलेंगे

Update: 2024-07-03 06:01 GMT

हाथरस, उत्तर प्रदेश। हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जो अब बढ़कर 121 हो गई है जबकि 28 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। आज सीएम योगी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सीएम योगी हाथरस में घायलों से मिलेंगे। सीएम ने हादसे पर हुए भगदड़ पर एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट मांगी है।

हाथरस में हुए हादसे के बाद अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कल भोले बाबा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी। इस दौरान भगदड़ मच गई जिसकी वजह से 121 लोगों की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News