मोदी के तीसरे कार्यकाल में आतंकवाद को पूरी तरह से कुचलने के लिए देश ने कसी कमर ! जानिए पीएम मोदी ने आज हाई लेवल बैठक कर दिए क्या-क्या निर्देश

Update: 2024-06-13 11:20 GMT

नई दिल्ली। विदेश दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनएसए अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर में स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने पीएम को सुरक्षा संबंधी स्थिति की पूरी जानकारी दी है। आतंकवाद विरोधी प्रयासों के बारे में बताया है। पीएम मोदी ने अधिकारियों से आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने को कहा है। इसका सीधा संकेत है कि किसी भी सूरत में अब आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है। सुरक्षाबलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन पर चर्चा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की है। उनसे जम्मू-कश्मीर के स्थिति के बारे में जानकारी लिया। मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

Tags:    

Similar News