लखनऊ एयरपोर्ट पर एक प्लास्टिक के डिब्बे में मिला नवजात का शव, जानें कौन लेकर आया था
लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक प्लास्टिक के डिब्बे में नवजात का शव मिला। यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब एयरपोर्ट के कार्गो स्टाफ ने सामान की स्कैनिंग की।
इस दौरान एक प्राइवेट कंपनी के कोरियर एजेंट ने कार्गो के माध्यम से सामान बुक कराया था। जब स्टाफ ने उस सामान की स्कैनिंग की, तो स्कैनिंग मशीन में एक प्लास्टिक डिब्बे के भीतर नवजात का शव नजर आया। पैकेट को खोला गया और उसमें लगभग एक महीने के नवजात का शव पाया गया।
इसकी सूचना तुरंत सीआईएसएफ को दी गई और पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कोरियर करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।