बहराइच में नहीं थम रहा है भेड़ियों का आतंक, 11 साल की बच्ची पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात आदमखोर भेड़िये ने 11 साल की बच्ची सुमन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को आनन-फानन में सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बहराइच डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, लड़की अब सुरक्षित है। गांव के लोग सतर्क हैं और निगरानी की जा रही है।
बच्ची के परिवार के एक सदस्य सुनील कुमार ने कहा कि रात में एक भेड़िया यहां आया और बच्ची घर से खींचकर सड़क पर ले गया। वहां एक लड़का बैठा था। जब भेड़िया बच्ची को वहां लाया तो उसने आवाज लगाई। भेड़िया घबरा गया और बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। भेड़िया पहले भी तीन-चार बार गाँव में आ चुका था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को पांचवें भेड़िये को पकड़ा गया है जबकि छठे भेड़िये की तलाश जारी है। बहराइच में भेड़िये के आतंक में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों को घायल कर चुके हैं। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।