बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 12 की मौत, 14 घायल

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-15 08:37 GMT


रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर आज एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस घटना में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जबकि 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां अधिकांश घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया गया कि रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। जहां टेंपो गिरा वहां मोड़ पर गहरी खाई थी। उत्तराखंड सरकार ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस घटना पर दुख जताया है।

बताया गया कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। टेंपो में सवार लोग दर्शन के बाद ऋषिकेश की तरफ लौट रहे थे। टेंपो में सभी बड़े लोग सवार थे, कोई बच्चा नहीं था। इनमें चार-पांच महिलाएं भी सवार थीं। राहत कार्य जारी है। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा। गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है।

Tags:    

Similar News