तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल! कहा- बिहार में जंगलराज स्थापित हो गया है

Update: 2024-07-16 07:08 GMT

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार में फिर सियासी लड़ाई शुरू हो गई है। बिहार में जब लालू प्रसाद यादव और उनके बाद राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं तो विपक्षी दल भाजपा ने आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए यहां जंगलराज का नाम देते थे।

अब इस बार विपक्ष में तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया है। भाजपा ने तो अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी। लगातार पिछले दो महीने से जितनी हत्याएं हो रही हैं आपराधिक वारदात हो रही है। उनकी सूची जारी कर बिहार में जंगलराज की बात कह रहे थे। मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद वह अब यह कह रहे हैं कि जब पूर्व मंत्री का पिता ही सुरक्षित नहीं है तो फिर ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बिहार में जंगलराज स्थापित हो गया है।

बता दें वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई। घर के अंदर क्षत विक्षत शव मिली थी। 

Tags:    

Similar News