तेजस्वी यादव का पीएम पर हमला, 10 साल में देश को किया अनफिट, बताया ऐसे हो सकता है फिट
-महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को लेकर भी पीएम पर हमला
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए देश को अनफिट करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश को ये फिट कब करेंगे। 10 साल इनको मौका मिला देश को फिट करने का लेकिन देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवानों को ये फिट कब करेंगे। उन्होंने सभी लोगों की जिंदगी को फिट की जगह अनफिट कर दिया और लोगों की जीवन को तबाह कर दिया है। हम देश को फिट करना चाहते है। इसलिए हम लोग जनता के बीच में जा रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि देश तभी फिट हो सकता है जब देश को गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से मुक्ति मिले। हर किसी के पास काम हो ये असली मुद्दा है। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग महंगाई का 'म', बेरोजगारी का 'ब' और गरीबी का 'ग' की बात नहीं करते हैं।