शिक्षक परिवार हत्याकांड: सुनील तो बेकसूर था, वह तो पूनम के चक्कर में मारा गया

Update: 2024-10-07 11:25 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे होते जा रहे हैं। शिक्षक परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा का शिक्षक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था। अब शिक्षक के मामी ने बताया है कि

शिक्षक सुनील को पूनम और चंदन के रिश्ते से पता था लेकिन पत्नी के प्रति लगाव से वह पूनम के कहने पर ही फैसला लेता था। उन्होंने बताया कि सुनील 15 दिन पहले घर आया था तो कुछ काम करवाया था। जाते समय अपनी अम्मा से कहा था कि नवरात्र में घर आऊंगा तो पानी का बोरिंग भी करा दूंगा।

मामी ने कहा कि सुनील बहुत गंभीर रहते थे। पूनम अक्सर फोन पर किसी से बात किया करती थी, जिसे लेकर शिक्षक सुनील तनाव में रहते थे। सुनील तो बेकसूर था, वह तो पूनम के चक्कर में मारा गया।

बृहस्पतिवार को आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग पिस्टल को बरामद कर लिया है। चंदन को यह पिस्टल किसने दी, इसकी जांच रायबरेली व अमेठी पुलिस कर रही थी। इस क्रम में एसओजी अमेठी ने शुक्रवार रात लालगंज पहुंचकर चंदन के छह मददगारों को हिरासत में ले लिया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर असलहा तस्करों का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है।

इस हत्याकांड का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम मृतक शिक्षक के घर सुदामापुर पहुंची। टीम ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली।

सुनील के साथी ने बताया कि आरोपी चंदन से सुनील का विवाद चल रहा था। 18 अगस्त को तहरीर देने के बाद भी रायबरेली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद आयोग की टीम ने पीड़ित परिवार को किस तरह से प्रशासन मदद कर रहा है, इस बारे में डीएम ने टीम के सदस्य को अवगत कराया।

Tags:    

Similar News