ताजमहल को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी! सुरक्षा एजेंसियां तैनात
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-03 10:23 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थ्ति ताज महल को आज मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है।
मेल में लिखा है कि ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच की है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास जांच कराई है। इस समय ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं।