भारतीय मूल के अमेरिकी AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत: मां ने की FBI जांच की मांग, एलॉन मस्क ने जताया संदेह
नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत का मामला चर्चा में है। 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में हुई उनकी मौत को पुलिस ने आत्महत्या बताया लेकिन उनके परिवार ने इसे संदिग्ध मानते हुए FBI जांच की मांग की है।
सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने दावा किया कि उनके बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ हुई और बाथरूम में खून के धब्बे मिले, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से पड़ताल नहीं हुई है।
वहीं, इस मामले में एलॉन मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि यह आत्महत्या जैसा मामला नहीं लगता।
मौत से पहले सुचिर ने ओपनएआई पर कॉपीराइट उलल्ंघन और बिजनेस मॉडल को डिस्टैबेलाइज करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंपनी के इंटरनेट इकोसिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव की बात कही थी। उन्होंने लोगों को ओपनएआई छोड़ने की सलाह दी थी।