सुप्रीम कोर्ट ने NEET छात्रों के ग्रेस मार्क्स किए रद्द, 23 जून को होंगे री-एग्जाम

Update: 2024-06-13 06:10 GMT

नई दिल्ली। नीट परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आज याचिकाकर्ता को कहा कि आपकी बात एनटीए ने स्वीकार कर ली है। वो अब ग्रेस मार्क को हटा रहे है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा की केवल वह ही छात्र शामिल होंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे। इसके अलावा एनटीए ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों को एक ऑप्शन भी दिया है। वह या तो री-नीट का परीक्षा में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। एनटीए ने कहा 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी उसके बाद काउंसलिंग होगी। परीणाम 30 जून से पहले आ सकता है।

Tags:    

Similar News