पेट्रोल के लिए मारामारी, कई पंप ड्राई घोषित, सब्जी-दूध पर भी पड़ेगा हड़ताल का असर
By : SaumyaV
Update: 2024-01-02 05:44 GMT
भारत सरकार के फैसले के बाद हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन का देशभर में चक्का जाम कर विरोध चल रहा है। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। इंदौर के पेट्रोल पंप पर सुबह से लाइनें लगी हुई हैं।
कई पेट्रोल पंप पर रस्सियां बांध दी गई हैं, क्योंकि सुबह से लोग पेट्रोल भरवाने के लिए उमड़ पड़े हैं।
पेट्रोल के लिए मारामारी, कई पंप ड्राई घोषित, सब्जी-दूध पर भी पड़ेगा हड़ताल का असर
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते रविवार और सोमवार को अधिकतर पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म हो गया। शहर के कई पेट्रोल पंप ड्राई घोषित कर दिए गए हैं। जहां कहीं थोड़ा बहुत ईंधन बचा था वहां आज मंगलवार को लंबी कतार लगी रही। इंदौर के पेट्रोल पंप पर सुबह से लाइनें लगी हुई हैं।