जितिन प्रसाद के साथ चुनाव प्रचार में जुटे पूर्वांचल के कद्दावर नेता, अभी से मिल रहे जीतने के इशारे
पीलीभीत, उत्तर प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत से प्रत्याशी जितिन प्रसाद चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं। उन्होंने पूर्वांचल के कद्दावर नेता अनूप पांडे के साथ मिलकर विभिन्न गांवों का दौरा किया। साथ ही पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता से अपील की। पांडेय के साथ जितेन्द्र गुप्ता, हरगोविंद बाजपेई, संपत सिंह चौहान, टुन्ना श्रीवास्तव. डा. डीके विश्वास, योगेश श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा आदि पार्टी के नेता थे।
पांडेय ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई विकास का रोड मैप नहीं है। यह लोग केवल समाज में जातिवाद का जहर घोल कर विखंदनवाड़ की राजनीति करते हैं।
भ्रष्टाचार इनके मूलभूत उद्देश्यों में है। परिवारवाद और जातिवाद का एजेंडा आधारित उनकी विचारधारा है। ऐसे लोगों को धूल चटाकर ही भारत का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी ने 10 साल में भारत को पांचवीं आर्थिक ताकत वाला देश बना दिया है। अब तीसरी ताकत वाला देश बनाने का संकल्प है। भारत पूर्ण रूप से विकसित बने और लोगों को गरीबी जीवन से मुक्ति मिले। मोदी जी ने भारत का चौतरफा विकास किया।