राजधानी दिल्ली में दूसरे दिन भी ऑटो टैक्सी चालकों की हड़ताल जारी, यात्री परेशान
नई दिल्ली। कैब एग्रीगेटर सेवाओं से अपेक्षित भुगतान की मांग को लेकर टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालक की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों को कैब नहीं मिल रहा है। दरअसल कैब चालकों का कहना है कि कंपनियां उनसे अधिक कमीशन ले रही हैं। इस कारण वह फिलहाल हड़ताल पर हैं, आगे बात नहीं सुलझी तो वह अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे।
चालकों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार एग्रीगेटर कंपनियों पर मनमानी करने से रोक लगाएं। ई-रिक्शा चालकों की वजह से भी नुकसान हो रहा है। वहीं, राजधानी में बहुत कम संख्या में ऑटो-टैक्सियां यात्रियां को मिलीं। इस दौरान मनमाने तरीके से किराया भी वसूला गया। जो ऑटो-टैक्सी चालक हड़ताल में शामिल नहीं हुए, उन्हें धमकाकर यात्रियों को उतारने के लिए कहा गया।