इजरायल विदेश मंत्रालय का बयान! इजरायल को तबाह करने के लिए जितने भी संगठन ईरान ने खड़े किए हैं वह सारे तबाह हो जाएंगे

Update: 2024-10-09 08:01 GMT

नई दिल्ली। इजरायल का लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला जारी है। वहीं इजराइल विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता एलेक्स गैंडलर ने कहा कि हम पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं। सिर्फ गाजा और लेबनान ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ईरान ने भी हम पर हमला किया था साथ ही यमन से भी इजराइल पर हमला हुआ।

इजराइल आतंकियों का करेगा सफाया 

उन्होंने कहा कि अब तक 7 अक्तूबर जैसी घटना इजराइल पर फिर कभी नहीं होगी क्योंकि हम आतंकियों का अब सफाया कर देंगे। इस समय इजरायल सेना काफी मजबूत स्थिति में है और हम किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इस बात को पूरी दुनिया जानती है कि इजराइल में क्या हालात हैं। ईरान इजराइल पर रॉकेट्स और अपने द्वारा पाले गए आतंकी संगठनों की मदद से हम पर हमले कर रहा है। यह लड़ाई बीते एक साल से चल रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ इजराइल पर ही हमला हो रहा है बल्कि समुद्र में हूती विद्रोही भी हमला कर रहे हैं। कई ताकतें हैं जो इजराइल को निशाना बना रही हैं जिसके पीछे ईरान का हाथ है।

ईरान इजाइल पर अपने संगठन से कराता है हमला 

एलेक्स गैंडलर ने कहा कि ईरान एक असफल देश है जिसकी अर्थव्यवस्था खराब हालत में है। ईरान हम पर हमला करता है लेकिन उसकी असली ताकत उसके द्वारा खड़े किए गए संगठन हैं। वर्षों के बाद उसने ये संगठन खड़े किए हैं। ईरान बुलगारिया, अर्जेंटीना और लेबनान में आतंकी हमलों में शामिल है। सीरिया में आतंकी हमलों के पीछे भी ईरान है। ईरान ने इजरायल को तबाह करने के लिए जितने भी संगठन खड़े किए हैं एक दिन वो सारे तबाह हो जाएंगे।

भारत के साथ इजरायल के संबंध मजबूत

एलेक्स गैंडलर ने कहा कि भारत और इजरायल के संबंध काफी मजबूत हैं। भारत इस्राइल का अहम सहयोगी है। हम भारत को एक मजबूत आवाज के रूप में देखते हैं। मध्यस्थता के लिए कई देश कोशिश कर रहे हैं और बता रहे हैं कि ईरान को क्या करना चाहिए लेकिन हम चाहते हैं कि सबसे पहले ईरान को संदेश दिया जाए कि क्षेत्र में शांति होनी चाहिए। ईरान के प्रॉक्सी इजराइल पर हमले बंद करें।

Tags:    

Similar News