पीएम के बिहार दौरे पर सियासत गरमाई, तेजस्वी ने कसा तंज, जानें क्या बोले
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। दरअसल पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाने वाले हैं। वहीं अब पीएम के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद अब कूद-कूद कर हर दिन कोई न कोई रोज बिहार आएंगे। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया, अब बिहार में चुनाव होने वाला है। इनलोगों को केवल चुनाव से लेना देना है। इन्हें बिहार और यहां की जनता से कोई लेना देना नहीं है।
बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं क्या
वहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पीएम मोदी सत्ता में बने रहने के लिए बिहार आ रहे हैं। इनलोगों को किसी और चीज की परवाह नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं? क्या ये पलायन रोकने आ रहे हैं? ये सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं। मैनेजमेट कैसे किया जाए। इसके लिए आ रहे हैं। वह न महंगाई खत्म करने के लिए आ रहे और न ही बेरोजगारी खत्म करने के लिए आ रहे। बस चुनाव के लिए आ रहे हैं। हालांकि तेजस्वी के तंज का पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के बाद बिहार में भी सरकार बनेगी। फिलहाल पीएम के दौरे को लेकर राजनीति जारी है।