विराट ने पाकिस्तान को धो डाला! जश्न में डूबा भारत, शाह, नड्डा ने दी बधाई
नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 51वां शतक लगाया। पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद भारत में सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं पाकिस्तान टीम पर चैंपियन ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा शुभम गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। पाकिस्तान टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उधर भारत तक भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड टीम से होगा।