महाकुंभ में 60 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, एक नया कीर्तिमान बना, जानें आज नड्डा के अलावा और किन-किन ने किया स्नान

Update: 2025-02-22 13:10 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन डुबकी लगा चुके हैं। आज भी लोग उत्साह के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इसके साथ ही एक नया कीर्तिमान बना है, जिसके तहत अब तक 3.32 लाख यात्री हवाई यात्रा करके प्रयागराज पहुंचे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। वहीं इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, संतोष दास सतुआ बाबा रहे।और अभिनेत्री बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया महाकुंभ पहुंचीं हैं। इस दौरान वह अपनी फिल्म ओडेला 2 का टीजर लॉन्च करेंगी। उनके साथ टीम के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को सुदृढ़ करता

वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने महाकुंभ 2025 में पुण्य संगम में स्नान कर इस महापर्व का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दिव्य और भव्य महाकुंभ सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है, जो भारत की अखंडता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। इस ऐतिहासिक पर्व में अब तक लगभग 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को सुदृढ़ करता है।

Tags:    

Similar News