पाकिस्तान के लिए करो मरो का मैच! भारत जीता तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का

By :  Aryan
Update: 2025-02-23 05:48 GMT

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान फिर एक बार आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस मैच को हारती है तो वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। भारत की जीत सेमीफाइनल का टिकट पक्का करेगी। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया।

भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो रोमांच की गारंटी होती है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव भी काफी होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह सेमीफाइनल पर होगी तो मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम पर अपनी ही मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पूर्व की तरह बहुचर्चित है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के इस मैच में दोनों टीम थोड़ा सहज होकर मैदान पर उतरेंगी।

Tags:    

Similar News