भारतीय स्‍टेट बैंक ने होम लोन के ब्‍याज में एक बार फिर किया बढ़ोतरी , अब चुकाना होगा ज्‍यादा ईएमआई

Update: 2024-06-15 07:30 GMT

नई दिल्ली। लोन लेने वाले लोगों के लिए दुखद खबर है। अब एसबीआई के एमसीएलआर से जुड़े सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। दरअसल भारतीय स्‍टेट बैंक ने 15 जून से सभी टेन्‍योर के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस प्‍वाइंट या 0.1% का इजाफा किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बदला नहीं है, लेकिन कई बैंकों ने लोन पर ब्‍याज बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारतीय स्‍टेट बैंक ने होम लोन के ब्‍याज में एक बार फिर बढ़ोतरी किया है। ऐसे में आपको अपने लोन पर ज्‍यादा ईएमआई चुकाना होगा। एसबीआई ने आरबीआई के मौद्रिक नीति की बैठक के कुछ दिन बाद ब्‍याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 

भारतीय स्‍टेट बैंक ने 15 जून से सभी टेन्‍योर के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्‍वाइंट या 0.1% का इजाफा किया है। एसबीआई के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़े सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। लिहाजा, अब आपको हर महीने पहले से ज्‍यादा लोन पर ईएमआई चुकाना होगा। 

Tags:    

Similar News