सपा नेता अबू आजमी ने पांच सीटों की रखी मांग, MVA गठबंधन को कल दोपहर तक मांगा जवाब

Update: 2024-10-25 13:11 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ समय बाकी है। मगर महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ गठबंधन की तीन बड़ी पार्टियों- कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (UBT) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं बची हुई सीटों पर अन्य पार्टियों की दावेदारी को लेकर खींचतानी बनी हुई है।अब समाजवादी पार्टी ने एमवीए को 5 सीटों की डिमांड की है। अगर उन्हें यह सीटें नहीं मिलेगी तो वह अकेले 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगे।

दरअसल, सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शुक्रवार को शरद पवार के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने 5 सीटों की मांग रखी है। जवाब के लिए शनिवार की डेडलाइन भी दी है। मीटिंग की जानकारी देते हुए आजमी ने कहा कि मैंने 5 सीटें मांगी हैं। इनमें दो मौजूदा सीटें भिवंडी पूर्व और मानखुर्द की है। इसके अलावा तीन और सीटें भिवंडी पश्चिम, मालेगांव और धुले शहर की डिमांग की गई है। अगर ये सीटें हमें मिलती हैं तो ये जीतने वाली सीटें हैं। उन्होंने बताया कि मैं शनिवार दोपहर तक इंतजार करूंगा। उसके बाद मैं 25 उम्मीदवारों की घोषणा कर दूंगा। 

Tags:    

Similar News