केरल के वायनाड भूस्खलन में अब तक 308 लोगों की मौत, शनिवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी

Update: 2024-08-02 05:49 GMT

नई दिल्ली। केरल के वायनाड में आए भारी भूस्खलन से प्रलय मच गया है। वायनाड के तबाही में 308 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। हजारों लोग घायल हैं और मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।

वहीं बारिश को देखते हुए त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने शनिवार तक वायनाड जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 5 अगस्त तक भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।

बता दें कि सेना, नेवी और एयरफोर्स के साथ बचावकर्मियों की 40 टीमें लोगों के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। तीनों सेनाओं के अलावा NDRF,DSG और MEG की संयुक्त टीम भी खोजी अभियान में लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए सर्च क्षेत्र को 6 अलग-अलग भागों में बांटने की बात चल रही है। इनमें से पहला क्षेत्र अट्टामाला और आरणमाला से बना है। दूसरा क्षेत्र मुंडकई, तीसरा क्षेत्र पुंजरीमट्टम, चौथा क्षेत्र वेल्लरमाला विलेज रोड, पांचवां क्षेत्र जीवीएचएसएस वेल्लरमाला और छठा इलाका नदी का बहाव क्षेत्र है। 

Tags:    

Similar News