आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक 15 की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

Update: 2024-08-21 18:20 GMT

अच्युतपुरम। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 15 हो गई है। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों के हवाले से दी पता चला है। घायलों को अनकापल्ली और अच्युतपुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बता दें रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने कहा कि अनाकापल्ली जिले के अचुतापुरम में एस्किंतिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई।

अनकापल्ली कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि अनकापल्ले के अचुतापुरम SEZ में एक कंपनी में रिएक्टर विस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है।

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अचुतापुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। कल अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम का सीएम चंद्रबाबू दौरा करेंगे और फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे। वे दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।

Tags:    

Similar News