शूटर मनु भाकर लौटीं भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Update: 2024-08-07 06:07 GMT

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर आज सुबह भारत आ गई हैं। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मनु भाकर का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ।

बता दें मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीती हैं। रविवार को ओलंप‍िक खेलों की क्लोज‍िंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी। वह ओलंप‍िक की क्लोज‍िंग सेरेमनी में भारत की तरफ से ध्वजवाहक होंगी।

मनु भाकर ने कहा कि जिस तरह का स्वागत किया गया है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। आगे भी मैं अपना अच्छा प्रदर्शन करती रहूंगी। बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने बहुत दिनों से अच्छे से भारतीय खाना नहीं खाया था। मुझे आते ही आलू के पराठे खाने को मिले। अब मैं कुछ समय आराम करूंगी और उसके बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू करूंगी। मेरा सोशल मीडिया कई दिनों से बंद था। मैंने सिर्फ प्रदर्शन पर ध्यान दिया। इससे मुझे बहुत मदद मिली।

Tags:    

Similar News