पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा को झटका, पार्टी के ये नेता ने थामा राष्ट्रीय लोकदल का दामन

Update: 2024-04-11 07:14 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन रह गए हैं। इस बीच पार्टियों के नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला जारी है। वहीं अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी का साथ छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। वह गुरुवार को जयंत चौधरी के आवास पर पहंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बिजनौर से बसपा सासंद मलूक नागर ने किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह और किसान नेता रहे महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई थी। इसके अलावा उन्होंने बहुजन महानायक कांशी राम, स्वतंत्रता सेनानी विजय पथिक और कांग्रेस नेता राजेश पायलट को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा था कि रालोद जिसके साथ चला जाएगा वह जीत जाएगा।

बता दें कि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के बाद और चौधरी साहब को भारत रत्न दिए जाने के बाद बसपा सासंद मलूक नागर ने जयंत चौधरी को मुबारकबाद देने भी गए थे। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह रालोद में शामिल हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News