आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Update: 2024-10-03 05:39 GMT

नई दिल्ली। आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर समस्त देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है। जय माता दी।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि देवी शैलपुत्री की आराधना के साथ नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना। उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। पीएम मोदी ने इसके साथ ही मां शैलपुत्री को समर्पित एक गीत का वीडियो भी साझा किया।

बता दें शारदीय नवरात्र तीन से लेकर 11 अक्टूबर तक है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की नौ दिन अलग-अलग पूजा होती है। 

Tags:    

Similar News