नोएडा में एक करोड़ की प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद, तीन आरोपी हिरासत में

Update: 2024-06-14 08:26 GMT

नोएडा। नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बिक्री करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनसे एक करोड़ रुपये की 2500 ई-सिगरेट बरामद की है। पुलिस इस मामले में गिरोह के सरगना और सदस्यों की तलाश कर रही है।

कुछ माह पहले ही नोएडा की कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने चीन से नेपाल के रास्ते प्रतिबंधित ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया था। एक सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-41-42 कट के पास से गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।

तस्करों से बरामद ई-सिगरेट की कीमत चार से आठ हजार रुपये तक है। तस्कर नेपाल से ढाई से चार हजार रुपये तक में एक ई-सिगरेट खरीदते थे। इसके बाद एनसीआर में छह से आठ हजार रुपये प्रति ई-सिगरेट बेचते हैं। ई-सिगरेट को महंगे बार, क्लब और युवाओं को उपलब्ध कराया जाता था। ब्रिकी के लिए युवाओं को ही टारगेट किया जाता है। नोएडा के कई नामी विश्वविद्यालयों के छात्रों तक भी ई-सिगरेट पहुंचाने की जानकारी मिली है।

Tags:    

Similar News