सेबी ने लगाया अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना, 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से किया बैन

Update: 2024-08-23 09:10 GMT

नई दिल्ली। विनिमय बोर्ड ने बिजनेसमैन अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है और 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है। अनिल अंबानी के अलावा सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थाओं को कंपनी से फंड के डायवर्जन के आरोप में कार्रवाई की है।

सेबी के इस कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी अगले 5 साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी या मार्केट रेगुलेटर के साथ रिजिस्टर्ड या किसी भी अन्य मध्यस्थ से निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में सिक्योरिटी मार्केट से नहीं जुड़ पाएंगे। वहीं रिलायंस होम फाइनेंस को छह महीने के लिए बैन कर दिया गया है और उस पर 6 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

सेबी का आरोप है कि अनिल अंबानी ने आरएचएफएल के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों की मदद से आरएचएफएल से फंड निकालने के लिए एक धोखाधड़ी योजना बनाई थी जिसे उन्होंने अपने से जुड़ी संस्थाओं को लोन के रूप में छिपाकर रखा था।

Tags:    

Similar News