संभल में खाली प्लॉट में बावड़ी की तलाश, सुरंग और कमरों जैसी मिलीं आकृतियां

Update: 2024-12-24 09:47 GMT

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार सर्वे जारी है। आज मंगलवार को संभल के चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मण गंज में बांकेबिहारी मंदिर के पास खाली प्लॉट में मिली बावड़ी की चौथे दिन भी खोदाई की गई। इस खोदाई के लिए नगर पालिका के 50 कर्मचारी लगे हुए हैं। इस पर प्रशासन ने अपनी पूरी नजर बनाए हुई हैं।

नगर पालिका ने पहले जेसीबी से खोदाई कार्रवाई की। गहराई ज्यादा होने के कारण मशीन काम नहीं कर पा रही थी तो खोदाई का जिम्मा नगर पालिका के कर्मियों को सौंपा गया। बता दें कि लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे दिन सोमवार को भी खोदाई की गई। इस दौरान सीढ़ियां सामने आईं। अब सुरंग जैसे कुछ गलियारे भी सामने आ रहे हैं। कमरों जैसी आकृति भी मिलने से इस स्थान पर भूमिगत विशाल इमारत की मौजूदगी के संकेत मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News