सौरभ भारद्वाज ने कहा -कुछ महीनों से भाजपा के संपर्क में हैं स्वाति मालीवाल

Update: 2024-05-18 06:11 GMT


नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल केस को लेकर एक तरफ पुलिस की जांच चल रही है तो दूसरी तरफ सियासत भी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी ने इसके पीछे बीजेपी की साजिश का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उस महिला के साथ होती है और हमारी भी थी।

लेकिन 13 तारीख को मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में उनके कपड़े ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वे आराम से सोफे पर बैठी हैं। उस वीडियो में कह रही हैं कि वह पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है। तो उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं। कल 17 तारीख को, 4 दिन बाद जब वे मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वे इतना आराम-आराम से और लंगड़ाकर चल रही हैं। ये विरोधाभास है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बोल रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है। लेकिन वह स्वाति मालीवाल के संपर्क में हैं और ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं।

Tags:    

Similar News