संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और अमित शाह से पूछा- अरविंद केजरीवाल को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में?
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की है। इसे लेकर आप नेता लगातार दिल्ली बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि ये हमले बीजेपी ने अपने गुंडों से करवाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने आप के दावे को बेबुनियाद करार दिया है। इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने आज शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह हमला बीजेपी की मिलीभगत से हुई है।
आप सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि घृणा, दुश्मनी और हिंसा की राजनीति में भाजपा इतनी आगे बढ़ गई है कि वह अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए तैयार है। यह कोई पहला प्रयास नहीं है। आप और अरविंद केजरीवाल के शासन को समाप्त करने का यह कोई पहला प्रयास नहीं है। भाजपा ने केजरीवाल को परेशान करने के लिए सब कुछ किया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में? आप खुद दिल्ली जैसे काम कर नहीं सकते हो, आप 27 साल से दिल्ली में केजरीवाल से हार रहे हो, इसलिए अब ये रास्ता चुना है कि केजरीवाल को खत्म कर दो।
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता जिस तरह से हमलावर के समर्थन में बाहर आये हैं, उससे साबित होता है कि इस हमले में बीजेपी शामिल है। अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो ये घटना कैसे घटित होती? अगर पुलिस को इस बात का कष्ट है कि ज़्यादा कुछ नहीं हुआ है तो गोली चलवा दें। वैसे भी दिल्ली गैंगवॉर का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP की इस घिनौनी राजनीति की जितनी निंदा की जाए वो कम है। एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर झुंड बनाकर, पुलिस के साथ मिलीभगत करके हमला किया जा रहा है। ये गंभीर चिंता का विषय है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर 25 अक्टूबर की रात को दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान यह हमला हुआ है। हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में काले झंडे लेकर आता है और केजरीवाल पर हमले की कोशिश करता है।