संजय राउत ने महाराष्ट्र में सीएम पद के फैसला पर कहा- पीएम मोदी और अमित शाह जिसे चाहेंगे वह होगा

Update: 2024-11-26 08:22 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अगले सीएम को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सीएम चेहरे पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। जिन्हें वह चाहेंगे वही सीएम होगा।

संजय राउत ने आगे कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी पार्टियों के लिए खुद फैसले नहीं ले सकते। सीएम पद के लिए क्या फैसले लेंगे। ये दोनों पार्टियां अमित शाह और पीएम मोदी की गुलाम हैं और भाजपा की सहयोगी हैं। फिलहाल भाजपा के पास बहुमत है। वह बहुमत के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टियों को तोड़ सकते हैं। मेरे हिसाब से देवेंद्र फडणवीस अगले सीएम होंगे।

Tags:    

Similar News