राहुल गांधी की 'एक हैं तो सेफ हैं' पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबित पात्रा ने बताया निम्न स्तर, कहा- 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट'
नई दिल्ली। भाजपा नेता संबित पात्रा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को निम्न स्तर का बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह सब ड्रामा शोभा नहीं देता है।
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी ने जो 'तिजोरी' लाके और उसके इर्द-गिर्द ड्रामा किया है वह उनपर शोभा नहीं देता है। 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट'। एक बार बालासाहेब ठाकरे ने भी अपने एक इंटरव्यू में राहुल गांधी को 'पोपट' का नाम दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कई सालों से 'तिजोरी' लूट रहे हैं, वे अब 'तिजोरी' का मतलब सुरक्षित समझते हैं। गांधी परिवार ने सालों से भारत की 'तिजोरी' को लूटा है। गांधी परिवार ने पता नहीं कितने घोटाले करके भारत को लूटा है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, 'एक हैं तो सेफ हैं'। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।