लखनऊ में समाजवादी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, कई जख्मी

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-04 08:28 GMT

लखनऊ। लखनऊ में आज मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। सूत्रों ने बताया कि मतगणना के दौरान विवाद पैदा होने पर दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच दोपहर में देर तक झगड़ा होते रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। खुद डीजीपी भी मौके पर पहुंचे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कल ही अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल पर डटे रहने का आह्वान किया था। अखिलेश यादव ने तो यहां तक कहा था कि मतगणना के दौरान करो या मरो की स्थिति के लिए तैयार रहना। अखिलेश के इस अपील से ही बवाल होने का अंदेशा पैदा हो गया था। हालांकि समाजवादी पार्टी को इस बार अपने शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मतगणना को शांतिपूर्वक चलने देने में चुनाव आयोग को मदद करनी चाहिए थी। बता दें कि 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मात्र 5 सीट आई थी जबकि इस बार सपा 33 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। यह लड़ाई झगड़ा लखनऊ में रुझान आने के बाद हुआ है। लखनऊ लोकसभा सीट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा पर बढ़त बनाए हुए है। लखनऊ लोकसभा सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह 35000 वोट से आगे चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News